सबसे अच्छे केले के चिप्स वैसे तो केरला वाले केलों के बनते हैं जिनको नारियल के तेल में तला जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश में सिर्फ देसी केले ही उपलब्ध होते हैं इसलिए हमने 3 किलो देसी केलों के चिप्स बनाये, वो भी रिफाइंड तेल में तलकर! इसे घर पे बनाना बहुत आसान है और काफी सस्ता भी पड़ता है। साफ़ सफाई भी आपके अपने हाथ में है और चिप्स एकदम ताज़ा व कुरकुरा भी मिल जाता है।