हमारा परिचय

हमारी वेबसाइट का नाम हमारे यूट्यूब चैनल सुपर मसाला बेस के नाम का छोटा रूप है। हमारी यह वेबसाइट खान पान संबंधी व्यंजन विधियां (रेसिपी) यूट्यूब पे वीडियो में बनाकर बताती है। हमारी वेबसाइट और हमारा यूट्यूब चैनल एक दुसरे को पूरा करते हैं। यूट्यूब चैनल पे हम पूरी रेसिपी और उससे जुडी साड़ी जानकारी, जो की वीडियो रिकॉर्ड करते समय सही है, दिखाते हैं। यूट्यूब पे डाली गयी हर रेसिपी के डिस्क्रिप्शन में हम अपनी वेबसाइट का लिंक देते हैं और वीडियो में अपने लोगों को बताते भी हैं। हम अपनी वेबसाइट पे बहुत कुछ ऐसा करते हैं जो हम यूट्यूब पे कतई नहीं कर पाते।

चलिए एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं।

हमने आलू के चिप्स के ऊपर एक वीडियो बनाया और ये पाया की 1 किलो चिप्स बनाने मे 400 रुपये लग जाते हैं। 3 चीज़ें मुख्या थीं - आलू, तेल और गैस। वीडियो बनाते समय हमने सबकुछ सही सही लिखा और बताया।

मान लीजिये की अब 2 साल बीत चुके हैं। आलुओं के दाम अब दुगने महंगे हैं, गैस थोड़ी सस्ती हो गई है और तेल थोड़ा सा मेहेंगा हो गया है। अब जो नया आदमी हमारा वीडियो देखेगा उसके लिए सारे दाम बेकार हैं क्यूंकि वो पुराने है। इसी तरह की सारी कमियों को दूर करने के लिए हमने अपनी रेसिपी के लिए अपनी वेबसाइट पे पन्ने बनाये हैं, जहां पर आज के दाम लिखते ही सारा हिसाब किताब खुद ही लिखे गए दाम के मुताबिक लग जाएगा।

तो इस तरह, कोई भी व्यक्ति, कितने समय बाद भी हमारी रेसिपी के सही दाम पता लगा पायेगा।