साधारण रोटी

जब होटल या ढाबे में आप साधारण रोटियां खाते हो, तो बिल देखकर मन में एक बार ये ख़याल जरूर आता होगा "आज तो लुट गया"। रोटियां बनती तो सबके घरों में हैं, पर क्या कभी आपने सोचा की आखिर घर पे बनाई गई रोटियां कितने रुपये में बन जाती हैं ? आखिरकार हमने भी रोटियों का हिसाब लगाने की ठान ली और इसके ऊपर पूरा वीडियो ही बना डाला।

हमारा दावा है की सच जानने के बाद आप एक बार जरूर सोचेंगे की अगर घर की रोटी इतने में बन जाती है तो दूकान वालों की छोटी और पतली रोटियां कितने में बन जाती होंगी?

9 रोटी की कुल लागत गैस सहित ₹9.58 है

1 रोटी का खर्च ₹1.06 है और इसमें 126 कैलोरियाँ हैं

आपके यहां सामानों के दाम अलग हो सकते हैं। पीले बक्से के दामों को आप खुद ही अपने हिसाब से बदल सकते हैं और सारा हिसाब-किताब अपने आप लग जायेगा।

इस विधि का वर्गीकरण निम्न प्रकार से किया गया है :

इस पकवान के बारे में सामान्य जानकारी
कुल खर्च9.58 में 9 रोटी
कैलोरियाँ1137.5
पानी का खर्च0.2 लीटर
मजदूरी27 मिनट
कुल समय27 मिनट
गैस सिलेंडर का दाम (घरेलू 14.2 किलो वाला)
गैस खर्च20 मिनट (~ ₹ 3.33)
किस तरह का पकवान हैवीगन
शुगर वाले खाएं?हाँ
ग्लूटेन मुक्त?नहीं
डाले गए सामानो की जानकारी
नाम दाम/किलो कैलोरी/100 ग्राम कितना खर्च कैलोरी
आटा 455 250 ग्राम 6 1138
कुल दाम : ₹   6     कैलोरियाँ : 1138
आसान तरीके से साधारण रोटी की विधि

बनाने से पहले ये ज़रूर देख लें की सारे सामान आपके पास सही मात्रा में उपलब्ध हैं या नहीं। हमने आपके लिए लिस्ट ऊपर बना दी है। याद रखें की सामानो को गलत मात्रा में डालने से भोजन के स्वाद में अंतर आ सकता है। यह भी देख लीजिये की आपके पास पर्याप्त समय और शरीर में ये खाना बनाने भर की ताकत बची हो।

साधारण रोटी कैसे आसानी बनाएं, यह 5 आसान चरणों में बताया गया है :

  1. 250 ग्राम आटा ले लीजिये ।
  2. आटे को पानी में गूंध लें ।
  3. गूंधे हुए आटे की लोईयां बना लें ।
  4. रोटी को बेलिये और तवे पर सेंकिये ।
  5. सभी रोटियों को बेलने और सेंकने में 20 मिनट लगे ।
संख्या प्रक्रिया गणना
1 250 ग्राम आटा ले लीजिये +0 +1138 +0 +6 +0 +0
2 आटे को पानी में गूंध लें +0 +0 +0.2 +0 +5 +5
3 गूंधे हुए आटे की लोईयां बना लें +0 +0 +0 +0 +2 +2
4 रोटी को बेलिये और तवे पर सेंकिये +0 +0 +0 +0 +0 +0
5 सभी रोटियों को बेलने और सेंकने में 20 मिनट लगे +20 +0 +0 +0 +20 +20