जब होटल या ढाबे में आप साधारण रोटियां खाते हो, तो बिल देखकर मन में एक बार ये ख़याल जरूर आता होगा "आज तो लुट गया"। रोटियां बनती तो सबके घरों में हैं, पर क्या कभी आपने सोचा की आखिर घर पे बनाई गई रोटियां कितने रुपये में बन जाती हैं ? आखिरकार हमने भी रोटियों का हिसाब लगाने की ठान ली और इसके ऊपर पूरा वीडियो ही बना डाला।
हमारा दावा है की सच जानने के बाद आप एक बार जरूर सोचेंगे की अगर घर की रोटी इतने में बन जाती है तो दूकान वालों की छोटी और पतली रोटियां कितने में बन जाती होंगी?